जुए के फड पर पुलिस का छापा: बाईक छोडकर भागे जुआरी,5 पकडे, 8 बाईकें सहित 5 मोबाईल बरामद

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक महोदय रघुवंश सिह जी के द्वारा जिले में जुआ सट्टा, अवैध हथियार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते कल शाम एसपी को सूचना मिली कि थाना करैरा के विपिन होटल के सामने खेत में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे देखा तो कुछ लोग इकठ्ठे होकर गोल घेरा बनाकर रूपये पैसो से हार जीत का दांव लगा कर ताश पत्तो से जुआ खेलते दिखे।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपीयों को पकडा तो आरोपीयों ने अपना नाम दीपक पुत्र नरहरी शर्मा उम्र 19 बर्ष नि. करैरा , दूसरे ने अभिषेक पुत्र अरविन्द खटीक उम्र 20 बर्ष नि. रामजानकी मंदिर के पास करैरा , तीसरे ने गौरव पुत्र संतोष रजक उम्र 22 बर्ष नि. करैरा , चौथे ने फरमान पुत्र शरीफ खांन उम्र 26 बर्ष नि. करैरा , पांचवे ने अक्षत पुत्र संतोष गोयल उम्र 19 बर्ष नि. करैरा का होना वताया । आरोपी दीपक शर्मा के सामने फड से 1850 रूपये नगद , आरोपी अभिषेक के सामने फड से 1755 रूपये नगद ,आरोपी गौरव के सामने फड से 1960 रूपये नगद , आरोपी फरमान के सामने फड से 1850 रूपये एवं अक्षत गोयल के सामने फड से 780 रूपये मिले कुल नगदी 8195 रूपये एवं फड से एक ताश की गड्डी बरामद की।

इसके साथ ही पुलिस ने मोके से 8 बाईके और आरोपीयों के कब्जे से 5 मोबाईल जब्त किए। पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर आरोपीयों के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा उपनिरीक्षक केपी कलेस्तुस लकडा , शैलेन्द्र सिंह चौहान ,हिमाचल , मोहन सिंह ,ओमप्रकाश ,दीपेन्द्र, चन्द्रशेखऱ मीना ,सतेन्द्र सिंकरवार, अनूप , हरेन्द्र गुर्जर, संजीव श्रीवास्तव , शिवराज हिन्डोलिया मय एनआरएस पुष्पेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *