LOVE मैरिज के साईड इफैक्ट: शादी से पहले GF हीरोईन सी लगती थी, LOVE मैरिज के 1 माह बाद ही GF की जान का दुश्मन बन गया BF

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवती ने अपने प्रेमी पति पर जान का दुश्मन बनने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक से अनौखी शिकायत करते हुए पीडिता ने बताया है कि उसने एक माह पहले ही लव मैरिज की थी और अब उसका प्रेमी पति उसकी जान का दुश्मन बन गया है। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि वह बदरवास की निवासी है और उसकी उम्र 28 साल है। युवती ने बताया कि वह आदिवासी जाति की है जबकि उसका प्रेमी यादव समुदाय का है। वह उससे तीन साल छोटा है।

प्रेमिका ने बताया है कि उसकी प्रेमी से मुलाकात ट्रेन में मूंगफली बेचने के दौरान हुई थी। इस दौरान युवक मूंगफली बेचता था और जब ट्रेन में युवती ने उससे मूंगफली खरीदी तो उसने उससे पैसे नहीं लिए। इसी दोनों के बीच प्यार हुआ और आरोपी प्रेमी उससे कहता था कि उसे वह हीरोइन सी लगती है और वह उससे बेहद मोहब्बत करता है। जिसके चलते प्रेमिका अपने प्रेमी की बातों में आ गई और उसने प्रेमी से एक माह पहले नौटरी के जरिए शादी कर दी। शादी के एक माह तो दोनों प्यार मोहब्बत से रहे और अब उसका पति उसकी जान का दुश्मन बन गया है। युवती का आरोप है कि अब उसका प्रेमी उसे परेशान करता है और उसकी जमकर मारपीट करता है। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से प्रेमी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *