SP से लगाई मदद कि गुहार दंपति बोला दहेज: में दी FD तुड़वाना चाहता था पति, दामाद ने घोटा बेटी का गला

शिवपुरी। खबर एसपी ऑफिस से आ रही है जहां में दंपति ने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी से मामले की शिकायत की है। करीब 2 महीने पहले महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामला कोलारस थाना क्षेत्र का है।
जानकरी के आनुसार लड़की की मां रामकली परिहार ने बताया कि हमनें अपनी बेटी रचना परिहार की शादी 14 अप्रैल 2015 को सिरसौद थाना क्षेत्र के चक्क बिजरावन गांव में हरिचरण परिहार से की थी। दहेज में बाइक से लेकर गृहस्थी का सामान और 50 हजार रुपए की बैंक एफडी बेटी के नाम करा कर दी थी।
शादी के कुछ साल बाद दामाद हरिचरण बेटी की एफडी तुड़वाने की मांग करने लगा। बेटी ने मना किया तो वो मारपीट करने लगा। 28 अगस्त 2023 को दामाद ने साड़ी से बेटी का गला घोंटने की कोशिश की थी। 7 दिन बाद 4 सितंबर को बेटी की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
लड़की के माता-पिता का आरोप है कि दामाद ने साड़ी से गला घोंटने की बात हमसे छुपाई थी। ससुराल वालों की प्रताड़ना से बेटी की मौत हुई है। लेकिन शिकायत के बाद भी सिरसौद पुलिस आरोपी दामाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके बाद पीड़ित दंपति एसपी से गुहार लगाने एसपी के पास पहुंचा।
मामले में सिरसौद थाना प्रभारी राजीव दुबे का कहना है कि महिला के सुसाइड की बात न तो ससुराल वालों ने बताई और न ही मायके वालों ने। 7 दिन बाद महिला की मौत ग्वालियर में हो गई थी। ग्वालियर पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद केस डायरी सिरसौद थाना पहुंचाई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अब जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।