जमीन की शिकायत करने के आरोप में एक ही समाज के दो पक्षों कि आपस में भिड़ दोनों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के क्रेशर गांव से आ रही है जहां सोमवार देर रात रेंज की जमीन की शिकायत करने के आरोप में एक ही समाज के दो लोग आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए। इस झगड़े में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकरी के अनुसार अरविंद पाल ने बताया कि अमोला क्रेशर गांव में रेंज की करीब 70 से 80 बीघा जमीन पर मेहरबान पाल कब्जा किए हुए हैं। उस जमीन को छुड़ाने की प्रक्रिया वन विभाग द्वारा शुरू कर दी है। मेहरबान का मानना है कि उक्त जमीन की शिकायत हमारे परिवार द्वारा की जा रही है। इसी बात से मेहरबान का परिवार हमारे परिवार से रंजिश रखने लगा था।
सोमवार कि रात मेरा भाई महेंद्र पाल उर्फ कल्ला पुत्र किशन पाल उम्र 20 वर्ष मेहरबान पाल के खेत पर अपने एक रिश्तेदार को बुलाने गया हुआ था। इसी दौरान मेरे भाई महेंद्र के साथ मेहरबान पाल, कैलाश पाल, गजेंद्र पाल और सुनील पाल ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी। सूचना मिलते जब मैं मौके पर पहुंचा तो मेरे साथ भी मारपीट कर दी गई।
वहीं मेहरबान पाल का कहना है कि मैं अपने खेत पर मुंगफली की फसल की थ्रेसिंग करा रहा था इसी दौरान महेंद्र ने लुहांगी में हमला बोल दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।जिला अस्पताल में उपचार करा रहे अमोला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
