वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकिट कटने पर नाराज रघुवंशी समाज के लोग PCC कार्यालय पहुंचे,जमकर हंगामा,आश्वासन- करेंगे पुर्नविचार

शिवपुरी। जिले की शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से टिकिट की मांग कर रहे वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकिट कटने के बाद आज शिवपुरी जिले से रघुवंशी समाज के लोग एकजुट होकर पीसीसी कार्यालय भोपाल पहुंचे। जहां वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकिट कटने से समाज के लोगों ने समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
रघुवंशी समाज के लोगों का कहना था कि वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया था। कांग्रेस ने समाज के नेता के साथ विश्वासघात किया। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकिट न देते हुए पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू का टिकिट शिवपुरी विधानसभा से फाइनल किया गया है।
जबकि शिवपुरी विधानसभा अनुमानित भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ वीरेंद्र रघुवंशी ही कांग्रेस को विजय दिला सकते हैं। इसके बावजूद एकाएक पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू का टिकट फाइनल कर दिया गया। प्रदेश संगठन द्वारा लिए गए इस फैसले से प्रदेशभर का रघुवंशी समाज की भावनाएं आहत हुई। ऐसे में अगर प्रदेश नेतृत्व ने अगर अपने फैसले को नहीं बदला, तो सम्पूर्ण रघुवंशी समाज विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का विरोध करेगा। इस मामले में पीसीसी के पदाधिकारीयों ने इस टिकिट पर पुर्नविचार करने का आश्वासन दिया है।