फाईनेंस कंपनी की गुंडार्गिदी:ट्रक की किस्त भरने जा रहे युवक की बाई​क को घर से उठा ले गए, 1 लाख रूपए से भरा थैला भी गायब

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के शिव कॉलोनी से आ रही है। जहां फायनेंस कंपनी की गुण्डागिर्दी देखने को मिली है। जहां अपने घर से ट्रक की किस्त भरने जा रहे एक युवक की बाईक को कुछ लोग दिन दहाडे उठाकर ले गए। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने सिटी कोतवाली में की। जहां सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कृष्णा चौहान पुत्र स्वदेश चौहान निवासी शिव कॉलोनी ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उसका भाई अभय खचौहान के नाम से उसकी बाईक अपाचे क्रमांक एमपी 33 एमजेड 1140 से 1 लाख रूपए का थैला लेकर अपने ट्रक की किस्त भरने जा रहा था। तभी वह कुछ कागज भूल गया और बापस कागज लेने घर में लौटकर आया। उसकी बाइक पर 1 लाख रूपए से भरा थैला टंगा हुआ था।

तभी आरोपी सुरेन्द्र गुर्जर,जोगिंदर गुर्जर,अवतार और दो अन्य लोग आए और उसकी बाईक और उस पर टंगे 1 लाख रूपए लेकर भाग गए। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामले में आवेदन लेकर कार्यवाही की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *