सेंट चार्ल्स स्कूल के सामने तेज रफ्तार बाईक कार में जा घुसी, युवक गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सेंट चार्ल्स स्कूल के सामने से आ रही है। जहां ने बाईक ने तेज रफ्तार कार में जा घुसी। इस हादसे में बाईक सबार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार रिंकू पुत्र मलखान चंदेल निवासी मनीयर सिंह निवास गांव से बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था तभी सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 33 सी 2433 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक रिंकू चंदेल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement