शिवपुरी में महिला के साथ सगे भाईयों ने किया GANG- RAPE: बेटे की कनपटी पर कट्टा अडाकर दिया घटना को अंजाम

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के पिपरौदा गांव की है जहां एक 35 साल की महिला के साथ दो सगे भाइयों ने महिला के बेटे की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अजांम दिया हैं। जिस पर पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के बाद दो सगे भाइयों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पीड़िता के पति की मौत बीमारी के चलते कुछ साल पहले हो चुकी है।
पिपरौदा गांव की रहने वाली 35 साल की पीड़िता ने बताया कि रविवार की शाम 4 बजे में भैंस चराने गए अपने बेटे को खाना देने जा रही थी। इसी दौरान सिद्ध स्थान के पास मुझे भास्कर गुर्जर और भगवान सिंह गुर्जर दोनों भाई मिले और दोनों ने मुझे पकड़ लिया। मेरे चीखने पर मेरा बेटा मौके पर आ गया था। तभी भास्कर गुर्जर ने मेरे बेटे की कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया।
इसके बाद भगवान सिंह गुर्जर जबरजस्ती मुझे धमकाते हुए जंगल में ले गया और मेरे साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस बीच भास्कर गुर्जर मेरे बेटे पर कट्टा अड़ाकर खड़ा रहा। बाद में भगवान सिंह गुर्जर ने मेरे बेटे पर कुल्हाड़ी अड़ा दी और भास्कर गुर्जर भी मुझे जंगल में ले गया और मेरे साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
कुछ देर बाद दोनों भाई मुझे व मेरे बेटे को जंगल में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दोनों भाइयों पर गैंगरेप की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।