वीरेन्द्र रघुवंशी का छलका दर्द: VIDEO जारी कर बोले मुझे कुचक्रों के जाल में फंसाया गया है

शिवपुरी। इन दिनों मध्यप्रदेश में चारों और चुनावी चर्चा है। कल कांग्रेस पार्टी में अपनी पहली सूची में 144 सीटोें पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। इस सूची में शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों से प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा तो हो गई। परंतु इस सूची में कोलारस से भाजपा के विधायक जो भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए उनका नाम नहीं आया। उसके स्थान पर पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया। अब वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकिट कटने से उनके समर्थकों में नाजारगी देखने को मिली और आज सुबह उन्होंने एक वीडियों जारी कर अपना दर्द बयां किया। साथ ही वह अब भी टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आप सबको मालूम है कि मेरा जीवन संघर्षों से गुजारा है लेकिन यह संघर्ष मैं सदैव आप सबके विकास और सेवा के लिए किए हैं। वर्तमान में मुझे पुनः कुचक्रों के जाल में फंसाया गया है। मुझे उम्मीद है कि शीर्ष नेतृत्व निश्चित रूप से ध्यान देगा और ईश्वर हमेशा इन कुचक्रों से आप और हमको निकलता रहा है। मैं सभी को संदेश देना चाहता हूं कि आप सभी धैर्य बनाए रखें निश्चित रूप से शीर्ष नेतृत्व विचार मंथन के बाद हमें सेवा का अवसर देगा।
जैसा कि हम आपको बता दें कि कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। इसके बाद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट शिवपुरी विधानसभा से फाइनल माना जा रहा था लेकिन कांग्रेस ने सूची जारी कर सबको चौकाते हुए पिछोर विधानसभा से कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू का नाम शिवपुरी विधानसभा से प्रत्याशी के तौर पर जारी कर दिया है। बता दें कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का नाम शिवपुरी विधानसभा से सामने आने के बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों में अंतःकलह देखने को मिल रही थी।
राजे के इंकार करने के बाद बदल गए शिवपुरी के समीकरएा
शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा इस बार स्वास्थ खराब होने की बात कह कर शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया हैं। लेकिन इससे पहले कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी राजनीतिक शतरंज के मोहरे जमा चुके थे। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे के इनकार करने के बाद कांग्रेसी दावेदारों का हुजूम उमड़ पड़ा और विरोध के कारण कांग्रेस ने शिवपुरी विधानसभा से अपना उम्मीदवार बदल दिया। हालांकि शिवपुरी विधानसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुनाव लड़ना सुर्खियों में है इस बात की भनक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को थी यही वजह भी हो सकती है कि शिवपुरी विधानसभा से अपना सबसे मजबूत उम्मीदवार केपी सिंह कक्काजू को कांग्रेस ने मैदान में उतार दिया।

समाज के पदाधिकारी पहुंचे भोपाल
वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकिट कटने के बाद रघुवंशी समाज में उनके टिकिट कटने को लेकर आंक्रोश देखने को मिला। इसे लेकर समाज का प्रतिनिधि मंडल भोपाल पीसीसी कार्यालय पहुंचा और वीरेन्द्र रघुवंशी को टिकिट देने की मांग की। जिसपर कांग्रेस ने इस टिकिट पर फिर से विचार करने का आश्वसन टीम को दिया।