देशी शराब की 45 पेटी के साथ:2 तस्कर गिरफ्तार, होटल सहित गांव मे करते थे शराब सप्लाई

शिवपुरी। जिले की सुरवाया थाना पुलिस ने आज एक ब्लैक स्कॉर्पियों कार से 45 पेटी देशी शराब सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि शराब तस्कर गांव सहित हाइवे के होटलों पर शराब की सप्लाई करते थे।

सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना मिलने पर कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा था इसी दौरान शिवपुरी से करैरा की तरफ आ रही एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियों एमपी 20 सीए 4617 को रोककर तलाशी ली। जिसमे देशी शराब की 45 पेटी भरी हुई थी।

स्कॉर्पियों में बैठे 2 लोगों ने अपना नाम उपेंद्र पिता हरिभान लोधी निवासी जुझाई थाना करैरा और प्राण सिंह पिता राम सिंह यादव उम्र 50 साल निवासी चौका थाना करैरा बताया उक्त आरोपियों से पुलिस ने 1 लाख 80 हजार रुपए कीमत की शराब और 10 लाख रुपए कीमत की कार को जब्त किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *