झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने फिर ली एक युवक की जान, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा कस्बे में गुरुवार की रात एक अधेड़ का शव सड़क पर डला हुआ मिला था। आज (शुक्रवार को) मृतक के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत उपचार के आरोप लगाते हुए डॉक्टर की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है।
करैरा कस्बे के देवनगर के रहने वाले हरिनिवास जाटव पुत्र हरचरन जाटव ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम 7 बजे मेरा बड़ा भाई नंदकिशोर जाटव 59 साल बाइक पर सवार होकर अपना इलाज कराने गल्ला मंडी के पास मे डां. गजराज सिंह गौतम के पास गया था। रात क़रीब 11 बजे मुझे मेरे भान्जे केशव जाटव ने फोन लगा कर बताया कि मामा नंदकिशोर मृत अवस्था में मुरारी कबाडे वाले के मकान के पास रोड किनारे पड़े हुए हैं।
मैंने मौके पर जाकर देखा तो मेरा भाई सड़क पर पड़ा हुआ था उनके मुंह में टैबलेट फंसी हुई थी। मैं तत्काल मेरे भाई को सरकारी अस्पताल में ले गया। जहां डॉक्टर ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। हरिनिवास जाटव का आरोप है कि उसके भाई नंदकिशोर जाटव की मौत गलत उपचार के वजह से हुई है। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि परिजनों ने डॉक्टर पर गलत उपचार के आरोप लगाए हैं शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।