जमींन बेचने के नाम पर पिता पुत्र ने की 22 लाख रूपए की धोखाधडी: जमींन के पैसे लेकर ट्रेक्टर खरीद लिया ,FIR

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के रिजौरी गांव से आ रही है। जहां एक पिता और पुत्र ने मिलकर एक सेठ के साथ 22 लाख की ठगी की बारदात को अंजाम दिया है। सेठ ने पीडित पिता और पुत्र से पैसे की मांग की तो आरोपीयों ने उसे चैक थमा दिए। जब सेठ ने चैक बैंक में लगाए तो वह चैंक बाउंस हो गए। इस मामले में पुलिस ने सेठ की शिकायत पर पिता पुत्र के खिलाफ अमानत में खयानात की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के बदरवास तहसील के रिजौरी गांव के रहने वाले अनिल पुत्र बाबूलाल परिहार ने बताया कि रिजौरीगांव के रहने वाले खच्चूराम जाटव और उसके दो बेटे गजराम जाटव, रवि जाटव ने साल 2022 में मेरे घर आकर करीब 15 बीघा जमीन 25 लाख रुपए में बेचने की बात की थी। मैंने जमीन खरीदने की हामी भरते हुए खच्चूराम जाटव से पैसों का इंतजाम करने के लिए कुछ दिनों समय मांगा था। इसके बाद मैंने 17 लाख रुपये की व्यवस्था कर खच्चूराम जाटव को दे दिए थे।
कुछ दिनों बाद खच्चूराम जाटव ने जरूरी काम की कहकर 5 लाख रुपये और मांगे थे मैने रजिस्ट्री कराने के साथ 5 लाख रुपये देने की बात कह दी थी। 11 अप्रैल 2023 में 5 लाख रुपये लेकर कोलारस रजिस्ट्री कराने पहुंचा था। खच्चूराम जाटव ने किसी सेठ को जल्द पैसे पहुंचाने की कहकर 5 लाख रुपये ले लिए थे। इसके बाद खच्चूराम जाटव जमीन के तय सौदे के शेष 3 लाख रुपये रजिस्ट्री कराने से पहले मांगने लगा। उस वक्त पैसे थे नहीं इसी के चलते खच्चूराम जाटव ने रजिस्ट्री मेरे नाम नहीं कराई और 3 लाख रुपए देने के बाद रजिस्ट्री कराने की लिखा पढ़ी कराकर चला गया।
अनिल परिहार ने बताया कि कुछ समय बाद मुझे मालुम पड़ा कि खच्चूराम जाटव ने सौदा तय हुई जमीन का आधा हिस्सा अपने बेटे की पत्नी के नाम कर दिया और मेरे दिए हुए पैसों का एक नया ट्रैक्टर भी खरीद लिया है। जब मैंने इसका विरोध किया तो खच्चूराम जाटव ने मुझे पैसा वापस करने के लिए 4 बैंक चेक दे दिए।
उनमें से एक चेक मैने पैसा निकालने के लिए लगाया था जो बाउंस हो गया जब यह बात खच्चूराम जाटव और उसके बेटों से कही तो तीनों मिलकर धमका रहे है। कोलारस थाना पुलिस ने आरोपी खच्चूराम जाटव और उसके दो बेटों गजराम जाटव, रवि जाटव के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।