3 माह से प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही महिला का शव कुएं में मिला,5 साल की मासूम बेटी लापता

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के मलाऊनी अगरा गांव से आ रही है जहां आज दोपहर कुएं में एक 30 साल की महिला का शव मिला। जबकि उसकी 5 साल की बेटी का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
ग्रामीणों मानना है कि बच्ची भी कुएं में डूबी है। अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस शुक्रवार को कुएं से पानी निकालकर बच्ची की तलाश करेगी।
तीन माह से लिव-इन में रह रही थी महिला
बताया जा रहा है कि मलाऊनी अगरा के रहने वाले 45 साल के दीना जाटव की पत्नी की मौत हो चुकी थी। तीन माह पहले दीना जाटव को 30 साल की कलावती जाटव एक पांच साल की बच्ची अंजली के साथ मायापुर के मुहार गांव के पास रोड पर मिली थी। कलावती ने दीना को अपने बारे में कुछ भी नहीं बताते हुए खुद को अकेला बताया।
दीना का अब कोई नहीं था। इसी के चलते दीना कलावती और इसकी पांच साल की बच्ची को अपने साथ अपने गांव ले आया। पिछले तीन माह से कलावती और उसकी बच्ची अंजली दीना के साथ रह रही थी।
बताया गया कि गुरूवार की सुबह कलावती अपनी बच्ची के साथ कुएं पर नहाने गई। इसके बाद आज दोपहर ग्रामीणों को कलावती का शव कुएं में उतराता हुआ दिखाई दिया। हालांकि बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका।
पुलिस मौके पर पहुंच कर कलावती के शव को कुएं से बाहर निकाल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि देर रात तक कलावती की बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका है।
ग्रामीणों ने बच्ची का शव भी कुएं में होने की आशंका जाहिर की है। पुलिस अब शुक्रवार को कुएं के पानी को खाली कराकर मासूम को तलाशने का काम करेगी। इसके साथ ही पुलिस ने एक्सीडेंट, सुसाइड या हत्या तीनों ही एंगलों से पड़ताल शुरू कर दी।