सड़क की गुणवत्ता को लेकर भिड़े जीते पार्षद और हारे हुए पार्षद प्रत्याशी,जमकर मारपीट, मामला कोतवाली पहुंचा

शिवपुरी। इन दिन शिवपुरी में सभी विभाग अखाड़ा बने हुए है। यहां एक के बाद एक कई घटनाक्रम सामने आ रहे है। इसी बीच आज शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 में चुनावी रंजिश के चलते पार्षद के साथ वार्ड के रहने वाले पार्षद पद का चुनाव हारे युवक सहित उसके सहयोगियों ने मारपीट कर दी। पार्षद की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इधर दूसरे पक्ष ने भी पार्षद पर मारपीट के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अदम चेक काट कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रदीप शर्मा ने बताया कि नगर पालिका के चुनाव में मेरे विरोध में अनिल कुशवाहा चुनाव लड़ा था। चुनाव में अनिल को हार का सामना करना पड़ा था तभी से अनिल मुझसे रंजिश रखने लगा था। पार्षद प्रदीप ने बताया मेरे वार्ड में मिनी थीम सड़क के निर्माण का कार्य चल रहा है। मैं आज सड़क निर्माण कार्य को देखने पहुंचा था इसी दौरान अनिल कुशवाहा ने सीसी सड़क के खराब निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए गालियां देना शुरू कर दिया था। जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चुनावी रंजिश के चलते मेरे साथ मिलकर मारपीट कर दी है।
इस मामले में अनिल कुशवाहा का कहना है कि सड़क निर्माण का वीडियो बना रहा था तभी ठेकेदार और पार्षद ने मुझे वीडियो न बनाने का दबाव बनाया था जब मैंने वीडियो बनाना बंद नहीं किया तो पार्षद प्रदीप शर्मा और ठेकेदार ने मेरे साथ मारपीट कर दी।