छात्रों से कॉल करने मांगा मोबाइल, लेकर फरार हो गए आरोपी

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग से आ रही है जहां करैरा में सरकारी में पढ़ने वाले छात्र से अज्ञात युवक मोबाइल लेकर फरार हो गया। घटना बगीचा वाले हनुमान मंदिर के पास की है। आरोपी युवक ने बात करने के बहाने मोबाइल मांगा था। कॉलेज स्टूडेंट ने करैरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मगरौनी गांव का रहने वाला अजय जाटव और उसका दोस्त नीरज कुशवाह बीए फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। गुरुवार दोपहर दोनों दोस्त करैरा कस्बे के बगीचा वाले हनुमान मंदिर पर पहुंचे। नीरज नदी किनारे शौच के लिए चला गया। अजय अपना मोबाइल चलाने में व्यस्त हो गया था, तभी अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आया। उसने अजय कहा मुझे किसी से बात करना है थोड़ी देर के लिए अपना फोन दे दो। जैसे ही अजय ने अज्ञात युवक को अपना मोबाइल दिया, वह मोबाइल लेकर भाग गया। दोनों दोस्तों ने मोबाइल लेकर भागते युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन युवक भाग निकाला।