शिवपुरी के रेड लाइट एरिया में मिली झांसी के युवक की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

शिवपुरी। खबर शहर के रेड लाइट यानी बजरिया मोहल्ला से आ रही है जहां आज गुरुवार सुबह एक अधेड़ का शव मिला था। पुलिस ने मृतक की पहचान आधार कार्ड से की। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि आज सुबह बजरिया मोहल्ला में शव मिलने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान जेब मे मिले आधारकार्ड और मोबाइल के जरिए झांसी के रक्सा के रहने वाले 53 वर्षीय भरत रावत के रूप में की गई थी। भरत के परिजनों तक सूचना पहुंचा दी गई है।

भरत रावत की शादी नहीं हुई है वह कई वर्षों से शिवपुरी में रहकर चाय-नाश्ते के होटल पर काम करता था वर्तमान में वह लुधावली क्षेत्र के आइटीबीपी के गेट के पास किसी चाय नाश्ते के होटल पर काम करता था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भरत रावत की मौत का असल कारण पता लग सकेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *