ढाई साल की बच्ची को छोड प्रेम पाल फांसी पर झूल गई-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के बामोर गांव में एक 30 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में बुधवार की देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। सतनवाड़ा थाना पुलिस पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ढाई महीने की बेटी समेत महिला के तीन बच्चे हैं।
जानकारी के अनुसार 30 साल प्रेम पाल की शादी 10 साल पहले बामौर के रहने वाले विकास पाल से हुई थी। प्रेम पाल के 7 साल की बेटी, ढाई साल का बेटा और ढाई महीने की बेटी भी है। प्रेम पाल का पति विकास पाल ट्रक ड्राइवर है। बताया गया है कि विकास बुधवार को घर से बाहर था। बुधवार की देर शाम प्रेम पाल के बच्चे और उसकी सास घर में थी तभी प्रेम पाल ने घर की पहली मंजिल के कमरे में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। देर रात प्रेम पाल के फांसी लगाने की खबर परिजनों को लगी। महिला के शव को फांसी के फंदे से पड़ोसियों ने उतारा। आज (गुरुवार को) सतनबाडा थाना पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।