एक माह पहले भागकर की थी बेटी ने शादी: नाराज पिता ने ससुर को मारी गोली,गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के नेतवास गांव से आ रही है। जहां एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी बेटी द्धारा भागकर अपने प्रेमी से शादी करने से छुब्द होकर बेटी के ससुर की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां ससुर की गंभीर हालात को देखते हुए ​उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।

जिला चिकित्सालय में भर्ती घायल रामस्वरूप रावत ने बताया कि आज सुबह 5 बजे तीन बाइक पर 6 लोग सवार होकर उनके घर पहुंचे थे। परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कमरों में सोए हुए थे और वो घर की पहली मंजिल पर सो रहे थे। उनके कमरे का दरवाजा खुला था। ऐसे में सभी 6 लोग उनके कमरे में आ गए। इनमें मेरे बेटे लवकुश का ससुर राधे रावत और उसके साथ धीनु रावत, बिन्दा रावत, भारत रावत, नेताराम रावत, सुरेश रावत शामिल है।

सभी ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तब ही राधे रावत ने पिस्टल से निकाल कर मुझ पर फायर कर दिया। उसने 3-4 फायर किए और फिर सभी वहां से भाग गए।इस मामले कोलारस थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई का कहना कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

बताया जा रहा है कि नेतवास के रहने वाले रामस्वरूप रावत उम्र 65 साल के बेटे लवकुश रावत ने एक महीने पहले देहात थाना क्षेत्र के बामौर गांव की रहने वाली एक लड़की से भागकर प्रेम विवाह कर लिया था। जबकि लड़की के परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। लवकुश प्रेम विवाह करने के बाद अपने गांव नेतवास में ही रह रहा था। बताया गया है कि लवकुश का बामौर गांव में आना-जाना लगा रहता था इसी दौरान लवकुश की मुलाकात लड़की से हो गई थी। बाद में दोनों ने भागकर शादी कर ली।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *