खबर का असर: बिना अनुमति के रेलवे की भूमि से रास्ता निकालने बाले भू – माफिया महेन्द्र गोयल को रेलवे ने थमाया नोटिस

हार्दिक गुप्ता हैप्पी@ कोलारस। खबर जिले के कोलारस नगर से आ रही है। जहां रेलवे स्टेशन के समीप शांति नगर नाम से बिना अनुमतियो के अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। जहां कॉलोनाइजर महेंद्र गोयल द्वारा रेलवे विभाग से बिना एनओसी के रेलवे की भूमि से अवैध रूप से रास्ता एवं बिजली के पोल एवं बोर्ड लगाकर रेलवे के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
इस मामले को लेकर सबसे पहले स्वतंत्र शिवपुरी ने खबर प्रकाशित की थी जिस पर रेलवे के डीआरएम भोपाल देवाशीष त्रिपाठी ने संज्ञान लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए जिस पर रेलवे विभाग ने शांति नगर काट रहे भू माफिया महेंद्र गोयल को नोटिस जारी किये है।
इस मामले रेलवे के अधिकारीयों ने बताया है कि इस मामले के संबंध में डीआरएम की और से हमें आदेश मिले थे कि कोलारस में भू माफिया ने बिना अनुमति के स्टेशन रोड से रोड डालने की कोशिश की है। जिसके चलते हमने इन्हें नोटिस जारी किया है। अब नोटिस के जवाव के बाद कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है कि रेलवे विभाग इस मामले में क्या कार्यवाही करता है।