रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने मवे​शियों से भरा लोडिंग वाहन जब्त कर दो आरोपियों के खिलाफ मामला किया दर्ज

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र कि है। जहां पुलिस ने मवेशियों से भरी पिकअप लोडिंग वाहन को जब्त कर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस पिकअप लोडिंग वाहन में 9 मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।

जानकारी आनुसार मंगलवार रात्रि गश्त के दौरान भितरवार रोड पर पुलिस ने एक लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक UP93DT0270 को रोक कर चेक किया। जिसमें 5 भैंस और 4 पाड़े मिले थे। पुलिस ने आरोपी अरविन्द्र जाटव और पातीराम जाटव को गिरफ्तार कर, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम और पशु अतिचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *