हैप्पीडेज स्कूल: राज्यस्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में कई छात्रों का चयन,अब राज्य स्तर पर करेंगे प्रदर्शन

शिवपुरी। बैसे तो शुरू से ही शिवपुरी के हैप्पीडेज स्कूल से खेल प्रतिभाएं देश दुनियां में शिवपुरी का नाम रोशन करती रही है। अब एक बार फिर शिवपुरी के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। स्थानीय हैप्पीडेज स्कूल के विद्यार्थियों का अलग-अलग खेलों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
हैप्पीडेज स्कूल के क्रिकेट कोच गिर्राज शर्मा ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों का चयन बेहतरीन खेल के प्रदर्शन के आधार पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बास्केटबॉल में कृष्णा समाधिया और प्रथा तोमर का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। जबकि प्राजंलि दुबे और कांची तरनेकर का चयन राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दूसरी ओर जूडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे युवराज राणा का चयन हुआ है यह सभी खिलाड़ी 10 /10 /2023 से 14/10 /2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान, स्कूल प्राचार्या श्रीमती अंजू शर्मा, प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, वत्सा मेहता , महेंद्र उपाध्याय, खेल विभाग से मनोज मितई, गिर्राज शर्मा, मृदुल शर्मा, राजेश सिंह, शाहीन बी, मनीष राठौर, भरत जाटव, हितेंद्र डाडे, निखिल चौकसे एवं सभी शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी l