पेट्रोल चोर: पंप पर कार से पहुंचे चोर,कर्मचारी सोते रहे,अपने हाथ से पेट्रोल डाली और चलते बने

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सडक के पास स्थिति पेट्रोल पंप से आ रही है। जहां रात्रि में कर्मचारीयों की नींद का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक पंप से गाडी में पेट्रोल डाली और पेट्रोल लेकर भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई। इस मामले की शिकायत पंप संचालक राजेन्द्र रावत ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां कोलारस पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव के पास फोरलेन हाईवे पर स्थित सांवरिया सेठ फिलिंग स्टेशन पर 9 सितंबर की सुबह एक कार MP07CG5411 पेट्रोल पंप पर पहुंची हुई थी। उस समय पेट्रोल पंप के कर्मचारी सोए हुए थे। इसी बात का फायदा उठाते हुए एक कार के ड्राइवर ने बिना किसी को बताए पेट्रोल पंप की फिलिंग मशीन का नोजल उठाकर कार में करीब 1769 रुपए का पेट्राल भर लिया और मौके से चोरी छिपे फरार हो गया।
चोरी की घटना पेट्रोल पंप कर्मचारियों की वजह से भी घटित हुई ऐसे में अगर मशीन को बंद कर अगर कर्मचारी सोए हुए होते तो यह घटना घटित नहीं हुई होती। कोलारस थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।