BIG BREAKING NEWS: बीच बाजार में महिला के घर में घुसकर लूट,महिला ने संघर्ष किया तो महिला की हत्या कर दी

शिवपुरी। आज की सबसे बडी खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बैराड के बीच बाजार में एक घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने महिला के साथ लूट की बारदात को अंजाम देते हुए लगा दबाकर हत्या कर दी है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि चायना शर्मा निवासी पिपलौदा बैराड में पुराने थाने के पास अपने मकान में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी। उसके पति अजय शर्मा क्योस्क का संचालन करते है। आज वह अपनी क्योस्क पर चले गए और उसके बच्चे स्कूल चले गए। अजय शर्मा ने बताया है कि उसकी पत्नि का उसके पास 12 बजकर 29 मिनिट पर कॉल आया कि किसी दिनेश शर्मा के यहां से कोई आया है और कल उनके यहां पटा है उसका निमंत्रण देने आया है। उसके बाद फोन कट गया। फोन कटने के लगभग 10 मिनिट बाद से उसने अपनी पत्नि के नंबर पर फोन लगाना शुरू किया।

परंतु उसकी पत्नि का मोबाईल बंद जा रहा था। उसके बाद पति ने अपने पडोसी को फोन लगाकर कहा कि वह घर जाकर पत्नि से बात करा दे। जब पडौसी घर पहुंचा तो चायना शर्मा घर के चौक में पडी हुई थी। जिसकी सूचना उसके पति को दी। पति तत्काल घर पहुंचा और पत्नि को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत को घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला के गले पर दबाने और चोट के निशान है। साथ ही महिला के गले से सोने की चैन सहित मोबाईल गायब है। इसके साथ ही घर में भी अलमारी खुली मिली है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने लूट के उद्देश्य से घर में घुसकर महिला की हत्या को अंजाम दिया है।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *