चुनाव से पहले कलेक्टर ने 4 आदतन चार अपराधियों को किया जिला बदर

शिवपुरी। बीते कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने की संभावना है। इसे लेकरआगामी चुनावों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस की आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की अनुशंसा पर कलेक्टर शिवपुरी द्वारा 04 आदतन अपराधियों पर जिला बदर एवं 01 आरोपी पर थाना अटैच की कार्यवाही की है ।

शिवपुरी कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी, द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी की अनुशंसा पर दिनांक 06/10/2023 को जिले के निम्नलिखित 04 आपराधियों को जिलाबदर एवं 01 अपराधी को थाना अटेच किये जाने का आदेश पारित किया

इन्हे किया है जिला बदर

1. कल्ला उर्फ अजब सिंह पुत्र पप्पू उर्फ बैजनाथ लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम भौती थाना भौती जिला शिवपुरी (म.प्र.)

2. महेश उर्फ आले पुत्र परमालसिंह रघुवंशी उम्र 46 साल निवासी ग्राम इंदार थाना इंदार जिला शिवपुरी (म.प्र.)

3. नंदू उर्फ नंदकिशोर पुत्र गणेशराम राठौर उम्र 44 साल निवासी पन्नाा चक्कील के पास लुधावली शिवपुरी थाना देहात जिला शिवपुरी (म.प्र.)

4. मलखान पुत्र कोमलसिंह परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम इंदार हाल खतौरा थाना इंदार जिला शिवपुरी (म.प्र.)

5. निर्मल पुत्र किशोरी लाल शाक्य) उम्र 27 साल निवासी शाहपुरा मगरौनी चौकी मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी (म.प्र.)

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *