45 साल के युवक की रेलवे ट्रेक के पास कुएं में मिली लाश, नही हो सकी शिनाख्त

बदरवास। खबर जिले के बदरवास कस्बे से आ रही है। जहां रेलवे ट्रैक के पास पुराने सरकारी कुएं में अज्ञात लाश बरामद की गई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर बदरवास नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 रेलवे ट्रैक के पास बने पुराने सरकारी कुएं में कुछ लोगों ने अज्ञात शव को पानी में उतराते हुए देखा था। तत्काल इसकी सूचना बदरवास थाना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया था, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

बता दें कि शव एक दिन पुराना बताया गया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी है। इसके अतिरिक्त मृतक के पास किसी भी प्रकार के पहचान का दस्तावेज और मोबाइल नहीं मिला है। मृतक की अन्य स्थान पर हत्या कर शव कुएं में फेंका गया या फिर कुएं के पास युवक की हत्या कर कुएं में फेंका गया है। इस एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने सुसाइड की भी आशंका जाहिर की है।

बदरवास थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मृतक के पास पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावेज और न ही मोबाइल मिला है। मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है। अज्ञात लाश मिलने की सूचना कंट्रोल रूम सहित आसपास के थानों में दे दी गई है। पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान करने में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *