मच्छर भागने घर में किया धुआं, झोपड़ी में आग लग गई, 75 साल का बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया

शिवपुरी। खबर जिले के खोड़ चौकी क्षेत्र के नागुली गांव से आ रही है जहां झोपड़ी में भड़की आग में 75 साल की बुजुर्ग महिला जलकर गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नावली गांव के रहने वाले परम गिरी गोस्वामी ने बताया कि उसका परिवार गांव में रहता है जबकि उसकी बुजुर्ग मां धनन्तरी गोस्वामी गांव के बाहर झोपड़ी में रहती है। वहां हमारे मवेशी भी बंधे रहते हैं। आज सुबह गांव के कोटवार ने सूचना दी थी कि झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी जलकर खाक हो गई है। इसमें मेरी मां झोपड़ी में भड़की आग की लपटों की चपेट में झूलस गई। मां को पहले खोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परमगिरी गोस्वामी ने बताया कि आज सुबह मां ने मच्छर भगाने के लिए झोपड़ी के भीतर धुंआ किया था, इससे आग फैल गई। झोपड़ी में रखे 20 से 25 हजार रुपए सहित अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया।
