डॉक्टर ने छीन ली मशहूर भजन गायिका पूजा ओझा की जिंदगी,डॉ बोले ब्रेन हेमरेज हुआ है

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां आज झोलाछाप डॉ की लापरवाही से एक गायिका की मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने झोलाछाप डॉ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार पूजा ओझा पत्नी मुकेश ओझा उम्र 30 साल निवासी खतोरा की कल रात अचानक तबियत बिगड़ने लगी। जिसके चलते वह उसे लेकर बदरवास में प्रायवेट डॉ रामदास बैरागी ने उसे इंजेक्शन लगाया।
इंजेक्शन लगाने के बाद पूजा की तवियत और बिगड़ने लगी। जिसके चलते परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। जहां जिला चिकित्सालय में पूजा को भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई।
इस मामले में परिजनों ने झोलाछाप डॉ पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए पूजा का पीएम कराया जा रहा हैं। जिससे मौत का कारण पता लग सकेगा।बताया जा रहा हैं पूजा मशहूर भजन गायिका थी। ओर वह लगातार इस इलाके की मशहूर गायिका थी।
बताया गया है कि पूजा की शादी राजस्थान के मुकेश से हुई थी। परंतु इस इलाके में उसके शानदार प्रदर्शन के चलते वह राजस्थान न जाते हुए बदरवास में रहकर 2 बच्चों को पढ़ा रही थी। तभी उसकी तबियत बिगड़ी ओर उसे बदरवास में दिखाया।
जहां एक डॉ ने उसे इंजेक्शन लगाए और उसे शिवपुरी रेफर कर दिया। इस तभी महिला ने शिवपुरी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में परिजनों ने बदरवास के डॉ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। इस मामले में जिला अस्पताल के डॉ मौत ब्रेन हेमरेज से मौत की बात कह रहे है।