बड़ी खबर: रात 3 बजे फूट गया बड़ा तालाब, आधे गांव में घुसा पानी, गांव में मची त्राहि त्राहि

शिवपुरी। आज की सबसे बड़ी खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी से आ रही है जहाँ आज रात में लगभग 3 बजे गांव का बड़ा तालाब भरभराकर फूट गया। जिससे आधे गाँव मे पानी घुस आया।

ग्रामीणों ने बताया है कि रात में अचानक उनके घरों में बाढ़ सी आ गई जिसे देखकर आधा गांव डर गया। जब पता लगाया तो यह सामने आया कि बड़ा तालाब फूट गया है।

ग्रामीण दिलीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम खजूरी के ऊपर एक बड़ा तालाब बना हुआ है जो रात में अचानक से फूट गया। जिससे पानी का जलजला लगभग आधे गांव में आ गया अचानक से आए पानी से घर में रखे गृहस्ती का सामान बाइक और पशु पानी के तेज बहाव में बह गए।

इस मामले की सूचना प्रशासन को दी जहां प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों के नुकसान का पंचनामा बनाने में जुट गया है।ग्रामीणों ने बताया है की इसकी कई बार वह शिकायत सरपंच सचिव और पटवारी तहसीलदार से कर चुके हैं।परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई और लोगों की गृहस्ती उजड़ गई है।

दिलीप शर्मा के घर में रखा राशन, बाड़े में बंधी दो भैंस, चार गाय और एक बाइक अभी लापता है। इसके साथ ही खजूरी गांव के लगभग आधे गांव के घरों में जिससे घरों में रखा अनाज खाद सब पानी में बह गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *