हेलमेट नही लगाने पर एक और बाइक सवार की गई जान ,चक्काजाम

करैरा। अभी अभी खबर जिले के  करैरा थाना क्षेत्र के करैरा नगर से 2 किलो मीटर दूर कलोथरा पैट्रोल पंम्प के पास से आ रही है जहाँ नेशनल हाइवे 27 पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहा मौजूद लोगो ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया । पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। 

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजीव दुबे बताया जा रहा है भिंड का रहने बाला किसी दबाई की कम्पनी में कार्य करता है । आज वह अपनी बाइक से फील्ड में जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। इस मामले की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुँचे ओर उन्होंने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है। पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है।

यहां बता दे कि पुलिस भले ही जिले में हेलमेट को लेकर अभियान चला रही है परंतु लोग अपनी जान को छोड़कर पुलिस से बचने के लिए हेलमेट लगा रहे है। अगर यह युवक हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच जाती।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *