कोलारस में 15 दिन में हुई 9 चोरी: व्यापारीयों ने बाजार बंद करते हुए SDOP को सौंपा ज्ञापन

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कोलारस क्षेत्र में लगातार चोरों की धमक देखने को मिल रही है। यहां चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने बीते 15 दिन में एक की दुकान को दूसरी बार निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस चोरी की घटना के बाद व्यापारीयों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबाल खडे करना शुरू कर दिए। इसे लेकर आज व्यापारीयों ने चोरी के विरोध में बाजार बंद करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
एसडीओपी को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारीयों ने बताया है कि बीते दिनों कोलारस कस्बे में एबी रोड़ सब्जी मंडी के सामने स्थित सिंघल किराना स्टोर में चोर चोरी करने दुकान की छत के लिए बने दरवाजे को तोड़कर दुकान में घुसे थे। चोर दुकान में रखा करीब 50 हजार रुपए की कीमत का पानमसाला, 14 हजार रुपए की कीमत के बीड़ी-बिन्डल, 100 ग्राम के लगभग चांदी के सिक्के और करीब 15 हजार रुपए की चिल्लर चुराकर अपने साथ ले गए।
बताया गया है कि चोर रात 12 बजे के लगभग दुकान में घुसे, चोरों की भनक पड़ोस में रहने वाली एक महिला को लग गई थी जिसने अपने बेटे डिम्पल गुप्ता द्वारा चोरों की सूचना दुकान के संचालक कपिल गुप्ता (कार्याबाले) को दे दी थी। सूचना मिलते ही दुकान का संचालक कपिल गुप्ता जैसे से अपनी दुकान पर पंहुचा। जिसे देख चोर दुकान के गोदाम के रास्ते से पीछे से भाग गए। पड़ोसी की तत्परता और सजगता के चलते लाखों की होने वाली चोरी हजारों में तब्दील हो गई।
व्यापरियों पैदल मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन
कोलारस कस्बे में लगातार घटित हो रही चोरी की वारदात के विरोध में शनिवार को किराना मर्चेंट एसोसिएशन और व्यापार महासंघ ने बाजार बंद पैदल मार्च निकालकर एसडीओपी कोलारस को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दुकानदारों और व्यापारियों ने पुलिस प्रसाशन सोती है रात में चोरी होती है के नारे लगाए।
व्यापरियों का कहना है कि कोलारस कस्बे चोरों के इतने हौसले बुलंद है कि चोरों द्वारा एक ही प्रतिष्ठान पर दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है 15 दिनों के भीतर कस्बे में चोरों द्वारा 9 चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। इसके बावजूद आज दिनांक तक एक भी चोर को पकड़ने में पुलिस नाकामयाब रही है। आज कोलारस एसडीओपी को चोरों की गिरफ़्तारी और रात में गश्ती बढ़ाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि कोलारस कस्बे में चोरों का कोई गिरोह एक्टिवेट हुआ है सीसीटीवी के आधार पर लगातार चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।