लूट के मामले में 17 साल से फरार चल रहा आरोपी बृजेन्द्र सिंह गिरफ्तार,पुलिस को चकमा देकर रह रहा था

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने के निर्देशन में सुभाषपुरा पुलिस को एक 17 साल से फरार चल रहे आरोपी को दबौचने में सफलता मिली है। उक्त आरोपी बीते 17 साल से पुलिस को गुमराह करते हुए फरार चल रहा था। इस आरोपी को दबौचने में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जानकारी के अनुसार आरोपी बृजेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र रामसिंंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी बारा थाना सुभाषपुरा बीते 2005 से लूट की धारा 395 और 11/13 एमपीङीपीके एक्ट के तहत आरोपी था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के कई बार प्रयास किए। परंतु उक्त आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था। अब इस मामले की सूचना थाना प्रभारी कुसुम गोयल को मिली कि उक्त आरोपी फिर से क्षेत्र में सक्रिय है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबौच लिया।
पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसुम गोयल,अभय सिंह,काले खान,धर्मेन्द्र शर्मा,पवन कुमार,राधाकृष्ण धाकड,सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही।