CM शिवराज सिंह चौहान ने किया शिवपुरी PG कॉलेज के 6 अतिरिक्ति कक्ष का वर्चुअली भूमि पूजन

शिवपुरी। शिवपुरी में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीजी कॉलेज शिवपुरी में 386 लाख रुपए के अतिरिक्त कक्ष भवन का वर्चुअल भूमि पूजन किया गया। जिसमें कॉलेज में भी पूजन का कार्यक्रम राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रह्लाद भारतीय एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथमके मुख्य अतिथि में तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, जिला मंत्री मुकेश चौहान एवं जन भागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन दिग्विजय सिंह सिकरवार द्वारा किया गया एवं आभार प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार जी द्वारा किया गया इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के सदस्य अक्षत बंसल , विकेश श्रीवास्तव, अल्पेश जैन ,रेनू अग्रवाल कॉलेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार श्रीवास्तव, जी पी शर्मा जी,अतुल चतुर्वेदी,यशवंत भार्गव एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *