अस्पताल में भर्ती था बेटा: कर्ज से डूबा पिता कुत्ते के पट्टेे से फांसी पर लटक गया,Reel बना रहे युवकों ने फंदे पर लटका ​देखा

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक का शव झाडियों से फांसी पर लटका मिला मिला है। इस मामले की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बडी मशक्कत के बाद युवक का शब नीचे उतारा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना ले लिया है।

बताया गया है मृतक ने पालतू जानवर बांधने वाले पट्टे से फांसी लगाई है। नलिन कर्मावत ने बताया कि आज मैं और मेरे दो दोस्त हवाई पट्टी पर इंस्टाग्राम की रील बनाने पहुंचे थे। इसी दौरान हमें झाड़ियों में एक पेड़ पर शव लटका हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना देहात थाने में जाकर दी थी।

मृतक आकाश कोड़े के भाई छोटू कोड़े ने बताया कि भाई आकाश पर 5 से 7 लाख रुपए का कर्जा था। जिसे वह पटा नहीं पा रहा था। आकाश के बच्चे की तबीयत खराब थी। वह अस्पताल में भर्ती है। आज दोपहर दो से तीन बजे के लगभग आकाश घर से कही बिना बताए चला गया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *