14 साल की मासूम का CAR से अपहरण का प्रयास,कूंदकर भागी मासूम,कही मामला मानव तस्करी का तो नहीं

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के मसूरी गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक बालिका का कार में सबार तीन पुरूष और एक महिला ने कार के जरिए अपहरण का प्रयास किया है। इस मामले में मासूम बमुश्किल आरोपीयों के चंगुल से छूटकर भागी। इस मामले में पीडिता और उसके परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पुरैनी थाना मायापुर निवासी आशा उम्र 14 साल पुत्री वीरेन्द्र लोधी ने बताया कि उसका मकान हुरी तिराहे पर है। जब वह वहां रास्ते से निकल रही थी तो पीछे से एक कार आई और उसमें सवार तीन पुरूष व एक महिला ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और कुछ दूर आगे तक ले गए। बाद में रास्ते में मवेशी आए तो वाहन रुका और आशा ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। वाहन से कूदने के फेर में बालिका घायल भी हो गई। थोड़ी दूर पर गांव के कुछ लोग मिल गए तो आशा रो रही थी।

लोगों ने उसे वहां से वाहन सवार लोगों से बचाया और रन्नौद थाने लेकर आए। यहां पर बालिका का इलाज कराया गया। इधर मामले की सूचना पर से मायापुर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने पूरा मामला समझा जिसमें बालिका ने बताया कि गाड़ी पर यूपी 93 नंबर लिखा था, बाकी का नंबर उसे पता नहीं और वह बड़ी मुश्किल से बचकर आई है। पूरी घटना सुनने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को चलता कर दिया। इधर, परिजन बालिका को अपने साथ घर लेकर चले गए। मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

इस मामले में मायापुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश आर्य का कहना है कि सूचना मिलते ही हम मौके पर गए थे। हमने बालिका से बात भी की थी, लेकिन परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। फिर भी हम अपने स्तर पर कार की तलाश कर रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *