तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा,3 लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए, बमुश्किल बाहर निकाला

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के पचीपुरा गांव से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे 3 लोग नीचे दब गए। इस मामले की सूचना पर राहगीर मौके पर पहुंचे जहां लोगों ने नीचे दबे लगे लोगों को बाहर निकाला।
बताया गया है कि तीनों युवकों ने बहुत शराब पी रखी थी। शराब के नशे में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतर गया। जानकारी के मुताबिक, अवधेश धाकड़ निवासी धींगपुर, कल्लू धाकड़ और अजमेर धाकड़ निवासी जौराई ने मिलकर पहले शराब पी। फिर तीनों बैराड़ की ओर निकले। इसी दौरान पचीपुरा गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। तीनों घायलों को शिवपुरी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से एक गंभीर घायल को ग्वालियर रेफर किया गया। बैराड़ पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement