फर्जी वोटरकार्ड,आधारकार्ड और पेनकार्ड बनाने बाला गिरोह पकडा,गुमराह कर लोगों को ठग रहे थे,दो गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां आज कोतवाली पुलिस ने एक ठगी करने बाले गिरोह को पकडा है। उक्त आरोपी फर्जी वोटरकार्ड,आधारकार्ड और पेनकार्ड बानकर लोगोें से पैसे एठ रहे थे। इस मामले की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपीयों को दबौच लिया है।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौराहे पर स्थित सागर कंप्यूटर (ऑनलाइन सेंटर) का संचालक रवि परिहार पुत्र मजबूत परिहार अपनी दुकान पर फर्जी तरीके से पैन कार्ड, वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रहा था इसके ऐवज में वह लोगों से मोटी रकम भी ऐंठ लेता था। इसके अतिरिक्त बड़ागांव का रहने वाला अजब गुर्जर पुत्र लाखन सिंह गुर्जर बड़ागांव में ऑनलाइन सेंटर की दुकान चलाता है। अजब गुर्जर भी रवि परिहार के संपर्क में था। दोनों मिलकर लोगों के फर्जी तरीके से वोटर कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाने का काम कर रहे थे।

बताया गया है कि यह दोनों आरोपी मिलकर आधार कार्ड बनवाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे लोगों को जल्द आधार कार्ड उपलब्ध कराने के ऐवज में मोटी रकम ऐंठ लेते थे। आधार कार्ड के लिए घूम रहे परेशान व्यक्ति का यह लोग पहले फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाकर असली आधार कार्ड भी बनवा देते थे। पुलिस ने आज इस रैकेट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी विनय यादव ने बताया कि पकड़े गए रवि परिहार और अजब गुर्जर के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज बनाने सहित धोखाधड़ी की धारा 420, 467,468 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इन आरोपीयों से इस रैकिट के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्यावाही में थाना प्रभारी विनय यादव, दीपक पलिया, सुमित शर्मा, नरेश यादव,भूपेन्द्र यादव, भोला ठाकुर,अजीत राजावत की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *