सहकारी बैंक के कंगाल होने से ग्राहक परेशान,खाता धारकों को नहीं मिल रहा है पैसा

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना तहसील के जिला सहकारी बैंक से है जहां बैंक के खाता धारक अपने ही पैसा को निकालने के लिए परेशान हो रहे है। सहकारी बैंक में इस तरह से आए दिन ग्राहक परेशान रहते है। खाताधारक अपने पैसे निकालने दूर दराज के ग्रामों से आते है और जब बैंक में अपने पैसे निकालने पहुंचते है तो सहकारी बैंक में मौजूद कर्मचारीयों द्वारा अधिक रुपए देने से मना कर दिया जाता है।
अगर खाता धारकों को इमरजेंसी रुपए की जरूरत होती है तो बैंक कर्मियों द्वारा उन्हें हजार दो हजार रुपए दिए जाने की बात कही जाती है। अगर खाताधारक के द्वारा लाख फरियादे करने पर बैंक में पैसे नहीं होने की बात कहकर उन्हें बापस भेज देते है। सहकारी बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले के बाद कई सालों से बैंक की आर्थिक व्यवस्था डगमगाई हुई है। बैंक अपने ही खाताधारकों के जमा पैसे को लौटाने में असमर्थता जता रही है। खनियांधाना कस्बे के सहकारी बैंक के बाहर अपना पैसा निकालने पहुंचे किसानों में नाराजगी देखी गई।