19 साल की अंजली को सांप ने काटा,परिजन झाड फूंक में लगे रहे,मासूम ने दम तोड दिया

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के बामौरखुर्द गांव से आ रही है। जहां एक 19 साल की किशोरी को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे मासूम की हालात बिगडने लगी। परिजन मासूम को लेकर अस्पताल न पहुंचते हुए झांड फूंक में लगे। जिसके चलते मासूम की हालात बिगडने लगी। जब तक वह युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचते उससे पहले ही मासूम ने दम तोड दिया।

जानकारी के अनुसार खनियांधना थाना क्षेत्र के ग्राम बामौरखुर्द में एक 19 साल की किशोरी अंजली जाटव को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे मासूम की हालात बिगडने लगी। परिजन झाड फूंक में लगे रहे। परंतु किशोरी की हालात बिगडती गई। ​जब तक परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे मासूम ने दम तोड दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *