8 केन्द्रो पर 1724 छात्रों ने दी जिला स्तरीय ओलम्पियाड की परीक्षा, अधिकारियों ने लिया परीक्षा का जायजा

शिवपुरी। बच्चों की विषयगत प्रतिभा निखारने के लिए आयोजित की जा रही ओलम्पियाड परीक्षा के क्रम में गुरूवार को जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन जिलेभर में विकासखंडवार बनाए गए आठ परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। इस परीक्षा में पूर्व में आयोजित हुई विकासखण्ड स्तरीय परीक्षा में मैरिट में आए बच्चे शामिल हुए। परीक्षा में कक्षा 2 से 3 व 6 से 8 तक के परीक्षार्थी ने हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषय की परीक्षा दी।
परीक्षा के दौरान भोपाल से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा डॉ. प्रवीणा कौशल को ओआईसी के रूप में शिवपुरी भेजा गया था। जिन्होंने करैरा व नरवर के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जबकि डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने एपीसी उमेश करारे व मुकेश पाठक के साथ शहर के उमावि क्रमांक 2 परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया, वहीं शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा व विकासखण्ड के कंट्रोल प्रभारी बीएसी दिनेश गुप्ता ने भी परीक्षा का जायजा लिया। इस परीक्षा में कुल 1903 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 1724 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 179 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।