रोजगार सहायक पर हुए हमले को लेकर एक जुट हुए रोजगार सहायक, बोले दोनों भाईयों की हालात नाजुक,फिर भी उनपर झूठा मामला दर्ज करा दिया

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एकजुट होकर पहुंचे रोजगार सहायकों ने अपने साथी और उसके भाई पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। साथियों का कहना है कि इस मारपीट में उनके साथी की हालात नाजुक है। और वह दोनों भाई गंभीर रूप से ग्वालियर में उपचाररत है। परंतु पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ ही झूठा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया है।
रोजगार सहायक संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत खोरगार में पदस्थ रोजगार सहायक हेमंत शर्मा और उसके भाई गौरव शर्मा के साथ बुधवार को सरपंच मलखान सिंह, उनके भाई और 7-8 लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला किया था। जिससे हेमंत शर्मा व उसके भाई को गंभीर चोटें आई है। दोनों की हालत ग्वालियर के अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। जबकि आरोपी सरपंच ने राजनीतिक पकड़ के चलते ग्राम रोजगार सहायक पर हरिजन एक्ट सहित अन्य धाराओं मे ‘झूठा प्रकरण दर्ज करा दिया है। जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर झूठे प्रकरण को निरस्त किया जाना चाहिए।
राजेश रावत ने बताया कि लगातार पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायकों पर हमले हो रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसी के चलते सभी ग्राम रोजगार सहायक और सचिवों में भय है। उन्होंने कहा कि यदि 3 दिनों में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती तो सचिव-सहायक सचिव आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।