रिश्वत भरा AUDIO वायरल: सब इंजीनियर खुलेआम सरपंच से मूल्याकंन के एवज में रिश्वत मांग रहा है

बदरवास। जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार इस हद तक जारी है कि यहां रिश्वत का खेल खुलेआम चल रहा है। अभी हाल ही में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने रिश्वत खोरी का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार से इस्तीफा दिया है। इसी बीच अब एक आडियों उन्हीें के क्षेत्र यानी बदरवास से सामने आया है। जहां बदरवास जनपद पंचायत में इन दिनों भ्रष्टाचार किस कदर हावी हैं इसका एक जीता जागता उदाहरण आज एक सरपंच से विकास कार्यों के मूल्यांकन के नाम पर इंजीनियर एवं सब इंजीनियर किस तरह खुले रूप से राशि मांग रहे हैं इसका एक वीडियो खुले तौर पर सोशल मीडिया पर दिनभर चर्चा का विषय बना रहा अब देखना यह है कि इस भ्रष्ट इंजीनियर के खिलाफ वरिष्ठ आधिकारी कार्यवाही करते हैं या फिर कागजों की तरह बस्ते में दफन हो जाएगी।
जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत बूढ़ाडोगर के सरपंच से वोल्डर चैक डेम के कार्य का सब इंजीनियर से मूल्यांकन करने के नाम पर बूढाडोगर के सरपंच द्वारा कराए गए चैक डेम वोल्डर के कार्य का सब इंजीनियर रमेश कुशवाह से फोन पर चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि तुम्हारे इंजीनियर से ही कार्य का मूल्यांकन करालें, इस संबंध में भानू का कहना था कि जब मेरी पंचायत का चार्ज आपके पास हैं तो आप ही उसका मूल्यांकन कर दें।
लेकिन उसने एक नहीं सुनी और उल्टा कहने लगा कि सचिव को पैसे देकर पंचायत में पदस्थ कराया है, कुछ व्यवस्था कर देते तो मूल्यांकन कर दिया जाएगा। लेकिन यादव ने कहा कि मेरी पंचायत में पिछले तीन माह से कोई भी कार्य की डिमांड नहीं डाली गई हैं, मैं कहां से कोई व्यवस्था कर पाऊगा। लेेकिन इसके तर्क में सब इंजीनियर ने खुले तौर पर कहा कि तुम पंचायत सचिव को पैसे देकर ला सकते हैं तो….हमारी भी व्यवस्था किजीए। दिन भी यह वीडियो चर्चा का विषय बनी रही।