UP के दो दोस्तों की रेलवे ट्रेक पर मिली कटी- पिटी लाश,हत्या या हादसा ! मामला संदिग्ध !

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सिंगाखेडी गांव के पास से आ रही है। जहां रेलवे ट्रेक पर आज दो दोस्तों की कटी पिटी लाश मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। इस मामले की सूचना मृतक दोस्तों के परिजनों को दी।
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों की पहचान रामू पिता रामकृपाल वर्मा उम्र 28 साल ग्राम सुवैली, रोहित पिता तुलसीराम राजपूत उम्र 18 साल औरंगाबाद है। बताया गया है कि दोनों मृतक हार्वेस्टर लेकर फसल कटाई का व्यापार करने एमपी पहुंचे थे। हाल ही में दोनों मृतक शाजापुर जिले से हार्वेटिंग का काम कर अशोकनगर पहुंचे थे।
बताया गया है कि दोनों लोग अपने घर जाने के लिए बुधवार की रात म्याना पहुंचे थे। जहां से वह ट्रेन में सवार होकर ग्वालियर जा रहे थे, लेकिन कुछ किलोमीटर सफर तय करने के बाद दोनों बदरवास थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते हादसे का शिकार हो गए।
बताया गया है कि रामू वर्मा के बच्चे स्वास्थ्य खराब था, जिसे देखने वह अपने घर जा रहा था। संभावना जताई गई है कि दोनों के पास हार्वेस्टर से मिला भुगतान भी था लेकिन पुलिस को मृतकों के पास पैसा नहीं मिला है। दोनों युवक ट्रेन से कैसे गिरे या फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ या किसी अन्य लोगों के द्वारा पैसों की लूट की मंशा से दोनों को ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया। इस बार की जांच बदरवास थाना मर्ग कायम कर पुलिस कर रही है।