15 साल की नाबालिग किशोरी BF के साथ भागी,लौटकर बोली एक साल से फोन पर बहला- फुसला रहा था,अब ले जाकर RAPE किया,BF जेल में

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अपने घर से गायब एक नाबालिग को पुलिस ने आज दस्तयाब कर आरोपी बीएफ को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी किशोरी को लगभग 1 साल से फोन पर बहला फुसला रहा था और उसेे अपने साथ भगाकर ले गया।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एक 15 साल की किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाना सुभाषुपरा में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बेटी को अज्ञात आरोपी अपने साथ भगाकर ले गया। जिसपर से पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उक्त किशोरी को आरोपी जग्गू आदिवासी पुत्र परमाल आदिवासी उम्र 22 साल निवासी पुरा आरौन थाना आरौन भगाकर ले गया है।
इस मामले में पुलिस ने लोकेशन निकाली तो सामने आया कि उक्त आरोपी बस स्टेण्ड पर भागने की फिराक में है। इस पर से पुलिस ने आरोपी को दबौचा और किशोरी को भी दस्तयाब कर लिया। किशोरी को दस्तयाब करने पर पुलिस ने जब किशोरी के बयान लिए तो किशोरी ने बताया कि वह उक्त आरोपी को लगभग 1 साल से जानती है और बीते 1 साल से यह आरोपी उससे फोन पर बात कर उसे बहला फुसला रहा था।
जिसके चलते आरोपी किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ जंगल में ले जाकर रेप की बारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा363 भादवि में इजाफा करते हुए धारा 366ए,376,376(2)(i)भादवि 3/4पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल, परमाल सिंह, पवन कुमार ,नरेन्द्र धाकड़ ,धर्मेन्द्र शर्मा,देवेन्द्र धाकड़,संजय जाट, रवि कुशवाह ,महिला आर प्रीति राठौर, राधाकृष्ण धाकङ,सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही ।