चुनाव में खर्च हुए रूपए का कर्जा पटाने सरपंच सहायक सचिव पर बना रहा था दवाब,नहीं निकाले तो रोजगार सहायक और उसके भाई को मरणासन्न होने तक पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खौरघार से आ रही है। जहां एक सरपंच द्वारा रोजगार सहायक एवं उसके भाई पर जानलेवा हमला इसलिए बोल दिया कि शासकीय दस लाख रूपए के पंचायत मदद के निकालने के लिए दवाब बना रहा था जब रोजगार सहायक ने यह राशि निकालने से मना किया तो उस पर लाठी लुहागी से प्राणघातक हमला बोल दिया। जिसकी रिपोर्ट रोजगार सहायक ने पुलिस थाना सिरसौद में की, पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र जाटव, परमाल जाटव, सरपंच मलखान और उनके पिता निवासी खौरघार, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रोजगार सहायक हेमंत शर्मा अपने भाई के साथ गांव गया वहां पर सरपंच एवं उसके भाईयों ने मिलकर मारपीट कर दी। घायल हेमंत शर्मा ने बताया कि सरपंच मलखान चुनाव में उधार पैसे लेकर चुनाव लड़ा था। बीते कुछ दिनों पहले उस पर रोजगार सहायक के साथ-साथ सचिव का भी चार्ज था। जिसके चलते आरोपी सरपंच से दस लाख रूपए पंचायत के मद में से जबरन निकाल कर कर्जा पटाने के का दवाब बना रहा था। जिसके चलते रोजगार सहायक ने यह कह कर मना कर दिया कि वह अब रोजगार सहायक ही हैं उससे सचिव का चार्ज चला गया है।
इसी बात को लेकर आरोपी सरपंच उसे धमकी देकर गया था कि मैने बंदूक का लायसेंस इसी लिए बनबाया है कि वह अब गोलीमार कर मौत के घाट उतारना है। इसी बात को लेकर आज जब रोजगार सहायक अपने भाई को लेकर पंचायत में सीएम के कार्यक्रम लाड़ली बहिना योजना के लाईफ प्रसारण को दिखाने के लिए जब जा रहा था तो रास्ता रोकर कर दोनों भाईयों की बे रहमी से मारपीट कर दी। दोनों को मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से भाग गए। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस कायमी कर ली है। सीरियस हालत होने के कारण दोनों भाईयों ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
इनका कहना है।
दोनों पक्ष हमारे थाने में पहुंचे हैं हमने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इस मामले में हमने सीईओ जनपद को पत्र लिखा है उनके पत्र के जवाब आने के बाद इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा की धारा बढ़ाई जाएगी। साथ ही दोनों पक्ष अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
राजीव दुबे, थाना प्रभारी सिरसौद