मर्यादा तार तार: मक्का के खेत में ले जाकर चाचा ने 14 साल की भतीजी के साथ किया RAPE

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक 14 साल की नाबालिग किशोरी ने अपने साथ अपने ही चाचा द्धारा की गई दरिंगदी की शिकायत की है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से पुलिस पर असुनवाई के आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पहले 354 की धाराओं में मामला भी दर्ज किया हुआ है। परंतु अब पीडिता इस मामले में रेप की धाराओं में मामला दर्ज कराने की मांग कर रही है।

कलेक्टर से शिकायत करते हुए खाईखेडा थाना बदरवास की एक 14 साल की किशोरी ने बताया है कि बीते 23 सितंबर को वह अपने खेत पर चारा काटने गई थी। तभी उसके चाचा कल्याण जाटव उसे मिल गया। जहां कल्याण जाटव ने जैसे ही मुझे देखा उसकी नियत बिगड गई। और चाचा उसे पकडकर मक्का के खेत में ले गया और उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है।

पीडिता का आरोप है कि जब वह इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने उसका मेडीकल कराए बिना ही इस मामले में महज 354 की धारा छेडछाड में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। पीडिता का आरोप है कि उसका चाचा कल्याण दबंग और धनवान है जिसके चलते उसकी सुनवाई नहीं हो रही।

इनका कहना है
यह मामला लगभग 10 दिन पुराना है जब एक किशोरी ने अपने साथ हुई छेडछाड की शिकायत हमारे यहां दर्ज कराई थी। उसके बाद इस किशोरी ने माननीय न्यायालय के समक्ष धारा 164 के भी बयान हुए तब भी इसने रेप की बात नहीं कही है। हमने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भी काट दिया है। अब यह बात कहा से बता रही है यह तो हम नहीं कह सकते।
नरेन्द्र यादव,थाना प्रभारी बदरवास।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *