अब दूसरे किन्नर पहुंचे जनसुनवाई: बोले हम फर्जी किन्नरों से परेशान है,हमारा मेडीकल करा लो,पर उनपर कार्यवाही करों

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंची किन्नरों के दूसरे गुट ने आज पहले गुट पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। इस गुट का आरोप है कि पहला गुट फर्जी है और वह क्षेत्र में अवैध बसूली करता था। पहले गुट ने दूसरे गुट पर मेडीकल कराने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब दूसरे गुट की किन्नर मेडीकल कराने को तैयार है और वह दूध का दूध पानी का पानी चाहती है।
आज कलेक्टर के पास जनसुनवाई में आई आशा किन्नर निवासी हरदोल मोहल्ला करैरा ने बताया कि वह इस पते पर रहती है और करैरा और दिनारा क्षेत्र में बधाई मांगने का काम करती है। पिछले 20 दिनों से मिथलेश उर्फ छोटी किन्नर अपने चार-पांच गुंडो को लेकर करेरा एवं दिनारा क्षेत्र में जाकर लोगों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है। इस सूचना पर उन्होंने जब अवैध बसूली से रोका तो उसके गुण्डे आए और गाली गलौच कर मारपीट करने खडे हो गए। वह झूठा आरोप लगा रहे थे कि हमारा मेडीकल परीक्षण किया जाए तो वह मेडीकल परीक्षण कराने तैयार है।
