मां की मौत के बाद मामा के यहां रह रही थी 17 साल की किशोरी , BF के साथ भाग गई, 6 माह बाद लौटी और बोली, BF ने हैदराबाद ले जाकर RAPE किया है

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के जयरावन गांव से आ रही है। जहां अपनी मां की मौत के बाद अपने मामा के यहां रह रही एक ​17 साल 6 माह की किशोरी गांव के ही प्रेमी के साथ भाग गई। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना अमोला में की थी। जहां अब किशोरी बापस आ गई है और अपने बीएफ पर रेप का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार एक 17 साल 6 माह की किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाने में बीते 28 अप्रैल को शिकायत करते हुए बताया कि उनके यहां रह रही उनकी बहन की बेटी अचानक घर से गायब हो गई है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी गब्बर सिंह कुशवाह निवासी जयरावन के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले में पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी। परंतु किशोरी का कही पता नहीं चला। उसके बाद बीते रोज किशोरी सीधे थाने जा पहुंची और किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसे मामा के गांव के आरोपी गब्बर सिंह कुशवाह ने बहला फुसलाकर शादी का झांसा दिया था। जिसके चलते वह उसकी बातों में आ गई और आरोपी उसे सबसे पहले शिवपुरी लेेकर गया। वहां उसने उसके साथ रेप की बारदात कों अंजाम दिया। उसके बाद उक्त आरोपी किशोरी को अपने साथ हैदरावाद ले गया और वहां लगातार 6 माह तक उसके साथ रेप करता रहा।

हद तो तब हो गई जब आरोपी उक्त किशोरी को हैदरावाद में ही छोडकर भाग आया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बयानों के बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण रेप सहित पोक्सों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *