भू-माफिया रेलवे नियमों को ठेंगा दिखाकर कर रहा है अवैध कॉलोनी का निर्माण, DRM बोले होगी कार्यवाही

हार्दिक गुप्ता हैप्पी@ शिवपुरी। इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा कोलारस में भू माफियाओं की है। जहां भू माफिया खुलेआम प्रशासन की आखों में धूल झौंककर अवैध कॉलोनी का निर्माण कर लोगों को झूठे सपने दिखाकर कॉलोनी काटकर इसमें प्लॉटिंग कर रहे है। इस भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि यह रेलवे के नियमों को ही ठेंगा दिखाकर यहां निर्माण कार्य कर रहे है। हालात यह है कि यहां स्थानीय रेलवे के कर्मचारी तमाशबीन बनकर तमाशा देख रहे है। अब इस मामले की सूचना डीआरएम के पास पहुंची तो उन्होंने कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के अनुसार कोलारस नगर के रेलवे स्टेशन से लगी हुई भूमि पर भूमाफिया शांति नगर नाम से अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे हैं इन भूमाफिया द्वारा रेलवे की भूमि को उपयोग में लाई जाकर वहां अबैध रुप से लाल मुरम का भंडारण किया जा रहा है जबकि रेलवे प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहा है यहां भू माफिया द्वारा बिजली की लाइन पोल, कॉलोनी का बोर्ड रेलवे की भूमि में लगाकर रेलवे के नियमों का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है कॉलोनाइजर द्वारा रेलवे की भूमि से तमाम रास्ते कॉलोनी में जाने के लिए निकाले जा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो भूमाफिया द्वारा रेलवे प्रशासन से कोई एनओसी नहीं ली है भू माफिया द्वारा नियमों को ताक पर रखकर प्लॉट बेचे जा रहे हैं इस भूमाफिया द्वारा पहले भी कालोनी काटी गई है जिसमें लोग बिना सुविधाओ के नरक जैसा जीवन जीने को मजबूर है एवं कुछ लोग नामांतरण ना होने के चलते तहसील एवं एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाते नजर आते हैं। बताया जा रहा है कि इन कॉलोनाइजरों पर पूर्व में दो बार एफआईआर भी हो चुकी है बावजूद इसके लोगों से ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इनका कहना है
यह मामला आपके द्धारा मेरे संज्ञान में आया है। हम मामले की जांच करा रहे है। अगर रेलवे की बिना अनुमति के अगर निर्माण कार्य कर रहे है और अगर स्टेशन रोड पर व्यवधान आया है तो हम इसपर रेलवे की और से कार्यवाही कराएगें।
देवाशीष त्रिपाठी, मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल