राजे बोली: में अब 21 की उमर की नहीं हूं,मेने यह चिट्टी अगस्त में बाई है,नैतिकता के आधार पर लिखी थी

शिवपुरी। अभी बीते चार दिन से शिवपुरी की राजनीति में उस समय हडकंप मच गया था जब शिवपुरी विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव लडने से इंकार करने की खबरें प्रकाशित हुई थी। इस खबर में सामने आया कि मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आला कमान से चिट्टी लिखकर बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता जिसके चलते वह भाग दौड नहीं कर पा रही। चुनावी दौरे वह नहीं कर पा रही है और इसी के चलते वह चुनाव नहीं लडना चाहती।
उनके चुनाव नहीं लडने की खबर के बीच शिवपुरी की राजनीति में हडकंप मच गया। यह मामला सामने आने के बाद शिवपुरी के लोग राजे की प्रतिक्रिया सुनने के लिए बैताब थे कि आखिर इस खबर में कितनी सच्चाई है। इसे लेकर अब यशोधरा राजे सिंधिया का बयान सामने आया है। उन्होंने भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यशोधरा ने चुनाव ना लड़ने को लेकर लिखी गई चिट्ठी के बारे बताते हुए मीडिया से चर्चा में कहा- किसी को 4 दफा कोरोना हो जाए। मैं अब 21 की उमर की नहीं हूं। आप लोग कई अनुमान लगा रहे हो। लेकिन आप लोगों ने देखा नहीं मैंने चिट्ठी कब लिखी। मैंने चिट्ठी अगस्त में बनाई थी। वो दूसरी बात है आपके बीच सर्कुलेट नहीं हुई।
यशोधरा ने कहा- मैं कंट्रोवर्सी नहीं बनाना चाहती। क्योंकि आज बीजेपी के लिए बहुत अच्छा माहौल है । कई चीजे होतीं हैं नैतिकता पर… अगर आज चौथे कोरोना के बाद यदि मैं दौरे नहीं कर पा रही तो नैतिकता के आधार पर मैंने अपने अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी।
भविष्य में चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर यशोधरा ने कहा- मुझे नहीं लगता। अब उनके इस बयान के बाद जो राजे के जाने के बाद इस सीट पर नजर बनाए हुए है वह सकते में आ गए कि आखिर राजे के इस बयान में उन्होने यह स्पष्ट नहीं कहा कि वह चुनाव नहीं लडेगी।
उन्होंने इस बीच जो कहा कि यह चिट्टी आज की नहीं बल्कि अगस्त की है तो अगस्त के बाद वह यहां एक बयान में स्पष्ट कर चुकी थी कि वह शिवपुरी विधानसभा से की चुनाव लडेगी। जिसे लेकर जो लोग इस सीट पर नगर बनाए हुए है उन्हें अभी और इंतजार करना होगा। कल शिवपुरी दौरे पर आ रही यशोधरा राजे सिंधिया के दौरे के दौरान शायद यह स्पष्ट हो सके कि वह चुनाव लडेंगी या नही।
