करैरा पुलिस की बडी सफलता: 20 देशी कट्टे और दो बंदूूकों के साथ आरोपी गिरफ्तार,बाहर से खरीदकर शिवपुरी में आकर बेचता था आरोपी

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के हाथ बडी सफलता लगी है। आज पुलिस ने एक आरोपी को पुलिस ने हथियारो के बडे जकीरे के साथ दबौचा है। उक्त आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 कट्टा और 2 बंदूकों सहित 25 राउण्ड जप्त किए है।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने प्रेस बार्ता करते हुए बताया है। करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आंढर का उदयभान रावत अवैध हथियार बेंचने का धंधा कर रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से ग्राम आंढर मे नरेश पाल की कुंआ पर बनी मडैया के पास पहुंचा जहां से उदयभान रावत पुलिस को पास आता देख भागने लगा। जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम उदयभान पुत्र प्रतीम सिंह रावत उम्र 35 वर्ष नि. आंढर थाना करैरा का होना बताया, उदयभान रावत की तलाशी लेने पर उदयभान के दाहिने तरफ पैंट की जेब मे एक देशी हाथ का बना लोहे का 315 बोर की कट्टा 2 राउन्ड मिले जिन्हें विधिवत जप्त किया गया।

आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि मैं करीब 10 वर्षों से लोगों को कट्टा बिक्री कर रहा हूं कट्टों को मैं 1500-2000 रुपये में लेकर आता हूं तथा 4000-5000 रुपये में बेंचता हूं अभी भी मेरे पास 19 कट्टे देशी हाथ के बने व 02 बन्दूक सिंगल शॉट 315 बोर की व 23 कारतूस 315 बोर के ग्राम आंढर मे अपने हार पर बने कमरे के अन्दर बोरे में छिपाकर रखे हुए है. आरोपी के हार पर बने कमरे से 19 कट्टे देशी हाथ के बने व 02 बन्दूक सिंगल शॉट 315 बोर की, 23 कारतूस 315 बोर के बरामद किये गये। आरोपी से कुल 315 बोर के 20 कट्टा देशी हाथ के बने तथा 315 बोर की दो (02) बंदूक देशी हाथ की बनी हुई, 315 बोर के 25 राउन्ड पीतल के कीमती लगभग 2,60,000 रुपये के बरामद किये गये है। आरोपी दवारा दतिया, ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले अन्य थाना क्षेत्र में भी कट्टे बिक्री किये है आरोपी उदयभान से अन्य सप्लायरों के संबंध में एवं जहां जहां कट्टे बिक्री किये है उस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

आरोपी उदय भान रावत से 315 बोर के 20 कट्टा देशी हाथ के बने तथा 315 बोर की दो बंदूक देशी हाथ की बनी हुई, 315 बोर के 25 राउंड पीतल के कीमती लगभग 260000 रुपए के अप्त किए हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा, निरीक्षक रविंद्र सिकरवार, बीआर पुरोहित,जय नारायण प्रवीण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक मोहित सिंह, आरक्षक आलोक जैन, संजीव श्रीवास्तव, अनूप कुमार, हरेंद्र गुर्जर, गजेंद्र शर्मा, गोविंद रावल, सुनील कुमार चालक शिवराज की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *